वारदात बनी चुनौती आरोपित पुलिस पकड़ से दूर

रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
भवन निर्माण सामग्री डालने को लेकर हुए विवाद में रविवार की रात रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कारीडिहा में युवक की मौत हो गई। जबकि महिला सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था। वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।


गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र के कारीडिहा निवासी धर्मेंद्र मौर्या 32 पत्नी रामदुलारी 27 भाई रामसूरत 45 भतीजा गुलशन 14 पर निर्माण सामग्री रखने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने ईंट व फरसे से हमला कर दिया। इससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन घायलों को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से धर्मेंद्र को लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जिसकी रास्ते में जरवल के पास पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद मृतक के पिता जवाहरलाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी भूमि पर गांव निवासी गिरधारी, मयंकर, सोनू सहित चार लोग निर्माण सामग्री डाल रहे थे। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने ईंट व फरसे से उसके परिजनों पर हमला कर दिया। इससे धर्मेंद्र की मौत हो गई थी। घटनाक्रम पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया। लेकिन हत्या आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। जिससे मृतक के परिजनों में खासा आक्रोश व्याप्त है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष आरती वर्मा से बात की गई तो उनका कहना है कि चार लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।जांच जारी है।दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविश दे रही है सीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जायेगा।