सरकारी धन के घोटाले में पूर्व प्रधान गिरफ्तार, गया जेल

नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत बरौली का है मामला

घनश्याम त्रिपाठी
संत कबीर नगर संदेश महल
जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बरौली के पूर्व प्रधान राम विजय कन्नौजिया को शनिवार को 4 वर्ष पूर्व हुए सरकारी धन के घोटाले के मामले में महुली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।गिरफ्तार पूर्व प्रधान रामविजय कन्नौजिया के खिलाफ गत जून 2020 में मनरेगा योजना में सरकारी धन का घोटाला करने एवं धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में एपीओ नाथनगर के तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे में आरोप पत्र दाखिल करने के बाद चल रहे मुकदमे की ट्रायल प्रक्रिया में न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी कर पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष हाजिर करने का आदेश महुली पुलिस को दिया था। पूर्व प्रधान के गिरफ्तारी को लेकर ब्लाक से लेकर जिले में हम मचा हुआ है। बताते चले हैं कि 2020 में ग्राम पंचायत बरौली के कुछ ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मनरेगा में घोटाले का आरोप पूर्व प्रधान पर लगाया था और शिकायती पत्र में कहा गया है कि जिला कारागार बस्ती में कैद सजायाफ्ता के नाम से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसे फर्जी मजदूर दर्शाते हुए उसके नाम पर फर्जी मजदूरी का भुगतान किया गया है। ग्रामीणों ने ब्लॉक कर्मियों के मिली भगत से भी घोटाले किए जाने का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी ने शिकायत पत्र पर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच कराई तो मामला सत्य पाया गया। एपीओ नाथनगर ऋषि सिंह ने 20 जून 2020 को महुली थाने पर तहरीर देकर तत्कालीन पंचायत सचिव केशवदास, दिलीप पांडेय, रोजगार सेवक पृथ्वी नाथ चतुर्वेदी, और पूर्व प्रधान राम विजय कनौजिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 ,420 ,467 ,471 ,468, 409, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। न्यायालय के आदेश पर पूर्व प्रधान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था जिसके आधार पर महुली पुलिस ने पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।