रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
मंगलवार को छाता तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य, तहसीलदार छाता विवेकशील यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन, ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल एवं वन क्षेत्राधिकारी मेघराज शर्मा सहित सभी संबंधित विभागों के सक्षम अधिकारी व जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद रहे। जनसमस्याओं की त्वरित सुनवाई तथा उनके सुगम निस्तारण के लिए सरकार द्वारा आयोजित इस संपूर्ण समाधान दिवस में स्थानीय प्रशासन को कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की तथा दूसरे नंबर पर पुलिस विभाग की रही। इस अवसर पर छाता क्षेत्र के ग्राम शेरनगर के ग्रामीणों ने भी अपनी शिकायत उप जिलाधिकारी को देते हुए गांव में ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे और अवैध खनन को लेकर शिकायत देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की इस संबंध में ग्रामीणों के साथ आए ग्रामीण युवक जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया। बाइट – 1 – जयवीर सिंह, ग्रामीण युवक।
वहीं उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं पिछली पड़ी लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं वहीं उप जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का गुणवत्ता परक नीति से निस्तारण कराया जा रहा है यही कारण है कि संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रमों में शिकायतों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है और स्थानीय तथा क्षेत्रीय ग्रामीण जनता का विश्वास अधिकारियों के प्रति बढ़ा है।