पिसावां में संचालित अवैध नर्सिंग होमों के विरुद्ध मंगलवार को होगा डीएम कार्यालय का घेराव

जेपी रावत
सीतापुर संदेश महल
पिसावां सीएचसी अधीक्षक द्वारा संचालित अवैध नर्सिंग होमों के विरुद्ध नोटिस जारी होने के बाद न तो अभी कोई अवैध हॉस्पिटल सीज हुआ और न ही किसी दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई। जिसको लेकर भाकियू राष्ट्र शक्ति के कार्यकर्ता भारी से भरी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय का कल घेराव करेंगे। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के अंतर्गत पिसावा क्षेत्र में संचालित राधिका हॉस्पिटल पूनम शाही हॉस्पिटल पिसावां,लाइफ लाइन हॉस्पिटल,नवजीवन हॉस्पिटल,आर जे हॉस्पिटल, एन बी हॉस्पिटल, ए पी सिंह हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, चांदनी हॉस्पिटल, एस आर हॉस्पिटल बरगावां, सावित्री हॉस्पिटल,सिफ़ा क्लीनिक,फातिमा क्लिनिक, सहित अन्य तमाम अवैध हॉस्पिटल पिसावां में संचालित हैं। जिनमे न कोई डॉक्टर न ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ, हर प्रकार के ऑपरेशन इन हॉस्पिटलों में करके आम जन मानस की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक द्वारा नोटिस जारी होने के बाद न तो अभी कोई अवैध हॉस्पिटल सीज हुआ और न ही किसी दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई । भाकियू राष्ट्र शक्ति के सभी कार्यकर्ता भारी से भरी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पर 27 अगस्त को उपस्थित हों जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति का कहना है कि अब वार्ता से नहीं संघर्ष करके ही सम्भव है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच कर अवैध हॉस्पिटल व संचालक व जिम्मेदारों पर मुकद्दमा पंजीकृत करवाकर संचालन बंद करवाएं। तभी मेडिकल माफियाओं पर लगाम लगेगी।