बीमारी से तंग अधेड़ ने की खुदकुशी

लखीमपुर-खीरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट उमेश बंसल के साथ

  • सलेमपुर कोन निवासी एक ग्रामीण ने बीमारी से तंग आकर पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली।परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
    मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर कोन निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि पिता भीमसेन (48) वर्ष काफी समय से बीमार चल रहे थे। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने से उनका ठीक ढंग से इलाज भी नहीं हो पा रहा था। इससे पिता काफी परेशान रहते थे। सुबह पिता बिना बताए घर से चले गए और गांव के बाहर खेत में स्थित पेड़ में रस्सी बांध ली और गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सुबह टहलने निकले लोगों ने शव लटका देखा तो इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।