कोरोना संक्रमण से नौ वर्षीय बालिका की मौत सहित मरीजों में इजाफा

मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट प्रवीन कुमार के साथ।

मैनपुरी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसमें नौ वर्षीय बालिका की संक्रमण से मौत के साथ अब मैनपुरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1164 पहुंच गई है। लोगों में भय का माहौल है।करहल क्षेत्र के गांव दुंदपुर पतारा में गुरुवार को नौ साल की बालिका की कोरोना संक्रमण से मेडिकल कॉलेज सैफई में मौत हो गई। अलग-अलग क्षेत्रों में 16 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह की पत्नी और दो बच्चों सहित कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें जिला कार्यवाह के भाई भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का गनर भी शामिल है। वहीं जिले में अब तक 929 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 11 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को घर भेज दिया गया। नोडल प्रभारी डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि कोविड केयर में भर्ती 11 लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने से उन्हे आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई। कोरोना से जंग जीतने वालों में सात मैनपुरी, तीन बेवर और एक जागीर का मरीज शामिल है। सभी को एंबुलेंस से घर भेजा गया।गांव छाछा में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीम ने कैंप लगाकर व्यापारियों, दुकानदारों और ग्रामीणों सहित कुल 217 लोगों के सैंपल लिए। टीम ने सैंपल जांच के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा भेजे हैं।कुरावली के ग्राम रीछपुरा और पड़ोसी गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 92 ग्रामीणों के सैंपल लिए।