वरासत के लिए लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल का वरासत के लिए काश्तकार से रिश्वत मांगने का वीडियो वॉयरल हो रहा है। हालांकि, लेखपाल ने रिश्वत लेने के आरोप को निराधार बताया है।
सोशल मीडिया पर तहसील लहरपुर के लेखपाल गौरी शंकर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि परसेंडी परगना के गौरिया झाल के रामपाल व प्रेमशंकर की जमीन की वरासत होनी थी।लेखपाल ने पारा चौराहे स्थित एक कम्प्यूटर की दुकान पर पैसे लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में लेखपाल गौरी शंकर का कहना है कि हम कम्प्यूटर की दुकान पर अधिकतर फोटो स्टेट कराते हैं।कुछ कागज फोटो स्टेट करवाने गया था। दुकानदार को रुपया दिया था। उसने कुछ रुपये वापस किया था। वहीं रख रहा था। रिश्वत लेने का आरोप निराधार व और झूठा है। हमें फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है।