एटीवी फैक्टरी के सामने महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत शक्ति धाम कालोनी निवासी महिला पांच दिन से लापता महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
महिला के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने थाना सदर बाजार में दर्ज कराई थी। महिला की तलाश में परिजनों ने आलाधिकारियों के काफी चक्कर लगाए लेकिन थाना सदर बाजार पुलिस के कान पर जू तक नहीं रेंगी। नतीजा यह निकला कि पांच दिन पूर्व घर से बाजार सब्ज़ी लेने निकली महिला का शव बुधवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे एटीवी फैक्ट्री के सामने आर्मी की बाउंड्री के समीप अधजली अवस्था में मिला। जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में मातम छा गया। महिला का नाम मायावती व उम्र क़रीब 40 वर्ष बताई जा रही है। महिला के तीन छोटे बच्चे हैं। मृत महिला मायावती पत्नी चरन सिंह निवासी शक्तिधाम कॉलोनी औरंगाबाद की रहने वाली है। मृत महिला 12 नवंबर को सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से सब्जी लेने टाऊनशिप से मंडी चौराहे को निकली थी लेकिन घर वापिस नही पहुँची।
परिवार जनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन महिला का पता न चलने पर परिवारजनों ने थाना सदर बाजार में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई। मृतका के परिजन पवन चौधरी ने बताया कि उनकी बहन पढ़ी लिखी शिक्षित महिला थी। लंबे समय से अपने परिवार में राजी खुशी रह रही थी। मेरे द्वारा निरंतर अपनी बहन को खोजने हेतु पुलिस प्रशासन से आग्रह किया जा रहा था यदि पुलिस अपना काम जिम्मेदारी से करती तो आज मेरी बहन मेरे साथ होती। पुलिस के ढीले रवैए के चलते आज मेरी बहन का शव बरामद हुआ है। बहन के शव को जब मैंने देखा तो उसका चेहरा जला हुआ है। मेरी बहन की हत्या की गई है।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना पर एसपी सिटी उदय शंकर सिंह सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी थाना प्रभारी हाईवे विनोद कुमार थाना सदर बाजार प्रभारी सतपाल सिंह सिविल लाइन चौकी प्रभारी विपिन गौतम सहित पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि महिला की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है जल्द ही हत्यारों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।