मझौरा में पीएम आवास प्लस की सूची में नाम बढ़ाने को लेकर हुई खुली बैठक

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश‌ महल
जिले के पौली ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौरा में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत पीएम आवास प्लस 2018 की सूची को लेकर ग्रामीणों की खुली बैठक संपन्न हुई ।बैठक में मौजूद पंचायत सचिव व कृषि इंचार्ज द्वारा ग्रामीणों से बारी-बारी से प्रधानमंत्री आवास प्लस की सूची में नाम बढ़ाने हेतु पात्रता का चयन करने हेतु जानकारी दी गई। विदित हो कि सरकार द्वारा उक्त योजना अंतर्गत ऐसे पात्र लाभार्थियों का चयन होना है जिनके पास चार पहिया वाहन, चार पहिया कृषि उपकरण, 50,000 से अधिक सीसीसी, परिवार में कोई भी सदस्य ₹15000 प्रतिमाह न कमा रहा हो। ढाई एकड़ से अधिक सिंचित भूमि व पक्का मकान न हो ।वही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु पात्र होंगे। शासन द्वारा प्रधानमंत्रीआवास प्लस योजना अंतर्गत जोड़े जाने के संबंध में खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सरकार द्वारा पीएम आवास हेतु पात्रता की शर्तों में किए गए संशोधन के बाद विकासखंड के प्रत्येक गांवों में सर्वे कराकर पात्रता की श्रेणी में जुड़ने वाले नए लाभार्थियों को चिन्हित कर सूची तैयार किया जाए। जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। बैठक में इस अवसर पर पंचायत सचिव पिंटू यादव ग्राम प्रधान अमरजीत कृषि इंचार्ज पौली दयाराम यादव दिनेश चंद्र गौड़ रामबूझ लाखन राम नवल झिनकान कन्हई सुभावती नीलम बासमती समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।