घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कस्बों व बाजारों में झोलाछाप डॉक्टरों ने अपना संजाल फैला रखा है।ये झोलाछाप डॉक्टर तहसील क्षेत्र में जगह-जगह अपना क्लीनिक खोलकर मरीजों के साथ शोषण करने पर आमदा है। यही नहीं यह अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर बुखार, टाइफाइड, सीबीसी की जांच करने का पर्चा व दवा देकर मरीजों का खून चूसने में लगे हुए हैं ।तहसील क्षेत्र के धनघटा ,नाथ नगर ,महुली कुशहवा बाजार ,पौली, हैसर बाजार, उमरिया बाजार समेत दर्जनों कस्बों में बगैर डिग्री के क्लीनिक खोलकर मरीजों का शोषण करने में लगे हुए हैं ।यही कारण है कि सीएससी नाथनगर में मलौली में मरीजों की संख्या कम होती जा रही है ।अभी कुछ दिन पूर्व महुली स्थित एक अवैध अस्पताल के झोलाछा डॉक्टर ने एक प्रसूता की प्रसव के दौरान ऑपरेशन कर उसकी जान ले लिया था। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमा बेहद गंभीर हुआ और स्वास्थ्य टीम भेज कर जगह जगह झोलाछाप डॉक्टरों अवैध पैथोलॉजी सेंटरों, अस्पतालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर हर हड़कम्प मचा दिया था लेकिन इधर स्वास्थ्य विभाग के सुस्ती के चलते फिर झोलाछाप डॉक्टरो व अवैध पैथोलॉजी सेंटरों के संचालको की चांदी हो गयी है। जिम्मेदारों के पास मोटी रकम पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग का छापेमारी अभियान ठंडे बस्ते में चला गया है ।सूत्रों द्वारा पता चला कि पूरे जिले में कुल83 क्लीनिक व इस नए वर्ष में 7 पैथोलॉजी सेन्टर रजिस्टर्ड हैं। शेष बग़ैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामानुज कन्नौजिया से पूछने पर उन्होंने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरो वअवैध पैथोलाजी सेंटरों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है गजल डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक खोल खोल खोलते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ सत्य से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मानक विहीन क्लीनिक व पैथोलॉजी सेंटरो का संचालन किसी भी दिशा में नहीं होने दिया जाएगा।