पैसा दोगुना का लालच देकर जमा कराए लाखों चिटफंड कंपनी हुई फरार

बाराबंकी संदेश महल
नगर कोतवाली पुलिस टीम ने फर्जी
कम्पनी बनाकर लगभग 12 करोड़ रुपए की
धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिर जालसाजों
को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में
एक महिला भी शामिल हैं।अभियुक्तों के कब्ज़े से पुलिस ने पासबुक,डायरी व कम्प्यूटर सेट बरामद किया है।पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय मे पेश किया जहां से उन्हें जेल रवाना किया गया है।मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 11 सितंबर को वादी बच्चा लाल पुत्र शिवदास व मीरा देवी पत्नी वेदप्रकाश निवासी सुरसरण्डा थाना मसौली बाराबंकी तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा थाना कोतवाली नगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि रेखा देवी पत्नी सुनील गौतम निवासी ग्राम शहावपुर थाना मसौली द्वारा अपने आपको रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड की एजेन्ट बताकर अधिक ब्याज का लालच देकर रुपये जमा कराए गए जबकि पूरे रुपयों को अभिलेखों में न दिखाकर कम रुपये दिखाये गये।सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एएसपी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर फर्जी रिच डायमन्ड कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने वाले 05 अभियुक्तों रेखा उर्फ धर्मावती पत्नी सुनील कुमार गौतम (एजेन्ट), शैलेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र लालचन्द्र वर्मा (डायरेक्टर) सौरभ वर्मा पुत्र परमानन्द वर्मा (ब्रान्च मैनेजर) उपेन्द्र कुमार पुत्र कमलेश कुमार (आफिस असिस्टेण्ट) व अंकित कुमार यादव पुत्र रामहर्ष (फील्ड वर्कर) को आवास विकास, एल आई सी बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशांदेही पर 28 अदद पासबुक, 07 अदद डायरी, 01 अदद कम्प्यूटर सेट बरामद किया गया।एएसपी श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एल.आई.सी. आफिस के निकट आवास विकास स्थित सांई प्लाजा में रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड के नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर भोले भाले व कम पढ़े लिखे लोगों को डेढ़ गुना ब्याज का लालच देकर खाता खुलवाने के पश्चात पैसा जमा कराया जाता है। लोगों से जो पैसा प्रति महीना जमा किया जाता है उसे अभिलेखों में कम अंकित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर अभी तक 1200-1300 लोगों से पैसा जमा किया गया किन्तु किसी को भी पैसा वापस नहीं किया गया है।