झगड़ा कर रहे चार पर शांतिभंग की कार्यवाही

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली पुलिस ने झगड़ा कर रहे चार युवकों को शांतिभंग में किया गिरफ्तार, भेजा उपजिलाधिकारी न्यायालय। उधारी के पैसे लेने देने को लेकर कुरावली के गांव सिरसा में दो युवक विपिन पुत्र श्री निवास और बालक राम पुत्र गनपत सिंह आपस में झगड़ गए। मामला इतना बड़ा कि बात गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस दोनो विपिन और बालक राम को गिरफ्तार कर लाई। दूसरा मामला कुरावली के ग्राम गोगुलपुर का है जहा से नन्ने पुत्र श्याम पाल निवासी गोगुलपुर के द्वारा मारपीट की शिकायत के आधार पर थाना पुलिस मुन्ना लाल पुत्र माता प्रसाद निवासी लालपुर, जैथरा, एटा को गिरफ्तार कर लाई। तीसरा मामला कुरावली के मोहल्ला कोआ टोला में रास्ते से निकलते समय हुए झगड़े का है। ब्रजकिशोर पुत्र रमेश चंद्र ने कुरावली थाने में शिकायत करते हुए बताया कि रास्ता से निकलने को लेकर पवन पुत्र राय सिंह निवासी मोहल्ला कोअटोला गाली गलोज करते हुए मारपीट करने लगा। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस पवन को गिरफ्तार कर लाई। मामले का संज्ञान लेते हुए चारो विपिन, बालक राम, मुन्ना लाल और पवन को शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी न्यायालय भेज दिया।