सेनानी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का जन-जागरूकता कार्यक्रम

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में सेनानी 8वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गाजियाबाद की 07 सदस्यीय टीम के द्वारा आज परिचायिकता अभ्यास के तहत तहसील किशनी के ग्राम समान में ग्रामिणों के लिए एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गाजियाबाद की टीम के सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल महरानिया, हेड कंस्टेबल अरूण सिसोदिया, हेड कंस्टेबल (मेडिकल) नविन कुमार, कंस्टेबल विजय कांत, नारायण सिंह, सुनिल कुमार एवं दिपक कुमार द्वारा आपदा, जोखिम, खतरा, प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओ के प्रकार; भारत में आपदा प्रबंधन प्रणाली; आपातकालिन स्थितियों में क्या करें व क्या न करे‘ एवं अस्पताल पुर्व प्राथमिक उपचार (रक्तस्त्राव को नियंत्रित करना); फ्रैक्चर को स्थिर करना व रोगी को हृदयाद्यात के समय सी.पी.आर. देना एवं तत्कालिक राफ्टों की तैयारी आदि की जानकरी दी। कार्यक्रम में ए.डी.ओ. अंजनी कुमार, ग्राम प्रधान उमेश चन्द्र, सचिव रवीश कुमार, वीधिक सेवा से सुशील कुमार, अजय प्रताप एवं गिरीश यादव आदि उपस्थित रहे।