गोंडा में भेड़िए ने दो लोगों पर किया हमला पहरेदारी कर रहे गांव लोग

रामसिंह यादव
गोंडा संदेश महल
यूपी के एक और जिले में भेड़िए का आतंक शुरू हो गया है। गोंडा के रुपईडीह में फरेंदा शुक्ल ग्राम पंचायत के राम ललक पुरवा में शुक्रवार देर रात भेड़िये ने दो लोगों पर हमला कर दिया। इसमें दोनों लोग घायल हो गए। भेड़िये के आहट से पूरा गांव भयभीत हो गया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान अन्नू देवी शुक्ला एवं मुकेश शुक्ला सहित सभी ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भेड़िये की तलाश शुरू कर दी।खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरेन्दा शुक्ल के मजरा राम ललक पुरवा के निवासी शाकिर अली के पुत्र शाहिल अली सहित दो लोगों पर भेड़िए ने हमला कर घायल कर दिया। इससे परिवार व गांव में चीख पुकार मच गया। गांव के सभी लोग भयभीत हो गए। गांव के लोग लाठी डंडा टॉर्च व हथियार लेकर घरों से बाहर निकल पड़े। शोर-शराबा सुनकर और भीड़ के आने पर भेड़िए भाग निकले। इसके बाद हमले की सूचना ग्राम प्रधान अन्नू देवी शुक्ला, युवा समाजसेवी मुकेश शुक्ला, अनिल अवस्थी, आदर्श अवस्थी, सहित ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों को दी।
सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ भेड़िया की तलाश शुरू की। घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से ले जाया गया है। घायलों का इलाज जारी है। वहीं भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग सतर्क हो गया है। गांव वाले भी लाठी-डंडे लेकर रात में पहरेदारी कर रहे हैं। बच्चों को घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा है।