हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील घिरोर में जन-शिकायतें सुनने के उपरांन्त कहा कि हमारा लक्ष्य है, कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जो भी शिकायतें प्राप्त हों, उनका यथासंभव मौके पर ही निस्तारण किया जाये, ऐसी शिकायतें जो काफी दिनों से तहसील में निस्तारित हेतु लंबित हैं।जिनका निस्तारण हो सकता है।फरियादी कई दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारियों का प्रयास रहे कि अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही हो अथवा टीम गठित कर मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए। उन्होने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस को सही मायने में समाधान दिवस के रूप में मनाएंगे, जितने भी फरियादी आ रहे हैं, उनकी समस्याओं का सर्वाेच्च प्राथमिकता पर यथाशीघ्र, गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाएगा। श्री सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार लायें, ऊर्जा, सकारात्मक सोच के साथ आम-जन की शिकायतों का निस्तारण किया जाये, सुनिश्चित किया जाय कि वृद्वावस्था, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खतौनी में नाम सही कराये जाने के साथ-साथ ऐसे छोटे-छोटे प्रकरण जो तत्काल निस्तारण योग्य हो, उन्हें संपूर्ण समाधान दिवस में ही निस्तारित कराया जाये, जिन शिकायतों का निस्तारण समाधान दिवस के दौरान न हो सके उनका निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण कराया जाये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण करें, कार्यवाही के उपरांत शिकायतकर्ता से अवश्य बात करें, फरियादी के संतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या उपलब्ध करायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए सत्येन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, डीसी मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।