हर पात्र व्यक्ति का बने आयुष्मान कार्ड – मुख्य चिकित्साधिकारी

 

मनीष कुमार

रामनगर बाराबंकी संदेश महल

अब कोई भी पात्र लाभार्थी आयुष्मान कार्ड की सुविधा से वंचित न रह जाए।ए एन एम आशा संगिनी आशा बहुएं व आंगनवाड़ी वर्कर इस कार्य में पूरी तरह लग जाए गांव गांव जाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका कार्ड हर हालत में बनवा दें। यह बात मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम में कही। सीएचसी अधीक्षक डॉ मुकुंद पटेल ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी सहित इससे जुड़े हर विभाग के कर्मचारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ आयुष्मान कार्ड सहित सभी सुविधाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ स्वप्निल सिंह डॉ सीमा वर्मा एच ई ओ नीरजा पटेल ब्लॉक अध्यक्ष आशा संगिनी निशा वर्मा मीनाक्षी जयमाला लीलावती कुषमा सीमा पांडे फार्मासिस्ट अल्ताफ प्रभात सिंह यशपाल अरुण वर्मा आनंद कुमार ,अभिषेक का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर क्षेत्र की समस्त आशा ,आशा संगिनी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।