राजकीय कृषि बीज भंडार का गोदाम जर्जर बीज भीगने की बनी रहती है संभावना

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले का राजकीय कृषि बीज भंडार पौली का गोदाम जो काफी दिनों से शनिचरा बाजार में स्थित है इस गोदाम की स्थिति काफी जर्जर व दयनीय होने से बरसात का पानी गोदाम में टपकने लगता है। पानी टपकने से बीज भीगने की संभावना बनी रहती है। बताते चले हैं कि उक्त बीज भंडार का गोदाम काफी समय से बाढ़ नियंत्रण कक्ष शनिचरा बाजार में स्थापित है जिनकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। कृषि इंचार्ज पौली दयाराम यादव का कहना कि बरसात के पानी से बीज भीग कर नष्ट होने की संभावना बनी हुई है। यदि इस जर्जर गोदाम का मरम्मत नहीं किया गया तो बीज भीगने से काफी नुकसान हो सकता है। क्षेत्रीय किसानों ने भी विभाग के जिम्मेदारों से शीघ्र जर्जर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की मरम्मत करने की मांग किया है।