पूर्व सांसद भालचंद यादव की पांचवी पुण्यतिथि में उमड़ा जन सैलाब

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
पूर्वांचल की सियासत के क्रांतिकारी योद्धा, बस्ती मंडल की सियासत को नई धार देने वाले कबीर के सच्चे सपूत दिवंगत पूर्व सांसद भालचंद यादव की पांचवी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भगता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे बस्ती और गोरखपुर मंडल के उनके तमाम समर्थकों और सपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि स्व पूर्व सांसद भालचंद यादव एक क्रांतिकारी नेता थे। उन्होंने आदरणीय नेता जी के समय से ही अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया था। आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आवाम के दिलों में उनके प्रति दिख रहा जुनून इस बात का प्रमाण है कि पूर्व सांसद का क्रांतिकारी किरदार सभी के दिलों में आज भी जिंदा है। श्री यादव ने कहा कि आज जिस तरह प्रदेश में इनकाउंटर और बुलडोजर की नीति के साथ सरकार चल रही है उससे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने केंद्र सरकार को पंगु सरकार बताते हुए विकास और खुशहाली के लिए आने वाले 2027 में प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील किया। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि पूर्व सांसद भालचंद यादव पूर्वांचल के गरीबों, पीड़ितों और मजलूमों की मजबूत आवाज थे। उनके क्रांतिकारी तेवर और संघर्ष की गूंज देश की पंचायत में भी गूंजती थी। पूर्व मंत्री एवम् बस्ती के सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि कबीर की सरजमीं पर विकास और संघर्ष के परिचायक थे भालचंद यादव। उन्होंने हमेशा इस जिले को नई पहचान देने के लिए संघर्ष किया। हमने कभी साथ साथ सामंतवादी ताकतों से संघर्ष किया तो एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लडने के बाद भी हमारे संबंध मधुर रहे। संतकबीरनगर के सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने पूर्व सांसद को जिले का गौरव बताया। इससे पहले सभी अतिथियों ने दिवंगत पूर्व सांसद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। पूर्व सांसद के पुत्र सुबोध यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकार किया। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, पूर्व सांसद लालमणि प्रसाद, प्रदेश सचिव नित्यानंद यादव, वरिष्ठ नेता केडी यादव, जिला उपाध्यक्ष असद महताब, पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव, लालचंद यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद यादव, आलोक यादव सोनू राहुल यादव बादल, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, रामा यादव, मनोज यादव पहलवान, अंकिता बॉबी, मनीषा पासवान, शैलेंद्र यादव सहित मौजूद हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन डा गिरजेश यादव ने किया।