डायल 1962 मोबाइल वैन ने एक भैंस की बचाई जान चारे के साथ खाली कीटनाशक दवाई

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना ओंछा क्षेत्र के ग्राम उसनीधा निवासी किसान रवि चौहान की भैंस ने हरे चारे के साथ में किसी कीटनाशक दवाई को खालिया था हरा चारा खाने के बाद भैंस अचानक बीमार हो गई और गिर पड़ी जिसकी सूचना रवि चौहान ने पशु मोबाइल डायल 1962 पर दी सूचना मिलते ही मोबाइल वेटरनिटी टीम की गाड़ी के साथ डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने तत्काल मौके पर पहुंच गए और जाकर भैंस का उपचार चालू कर दिया जिससे रवि की भैंस को आराम मिल गया और भैंस सही हो गई ग्राम वासियों व किसान पशु मालिक रवि चौहान ने डायल 1962 की व स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की है इस मौके पर चिकित्सक डॉक्टर सत्येंद्र कुमार एमटीडी व अभिषेक कुमार पायलट भानु प्रताप मौजूद थे।