हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के एलाऊ क्षेत्र में शारदीय नवरात्र का आगाज गुरुवार से हो चुका है। नवरात्र में माता की भक्ति का उत्साह ग्रामीण अंचल में भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को गांव-गांव माता की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों में हवन आदि का आयोजन हुआ। आपको बताते चलो की विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव एलाऊ में शिव मंदिर पर माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापना विधि विधान से हवन पूजन के बाद की गयी। नवरात्रि दूसरे दिन माँ दुर्गा मूर्ति स्थापना के पंडाल में संध्या आरती के बाद झांकियां निकाली गयी। पंडाल में भक्तों का उमड़ा जन सैलाब जिसमे राधा कृष्ण, शिव पार्वती की झांकियां प्रस्तुत की गई। मौजूद भक्तों ने मां मुरादे पूरी कर दे हलवा बाटूंगी भजन की धुन पर भक्त थिरकते नजर आए। माता के भजन सुनकर मौजूद भक्तगण भाव विभोर हो गए। पंडाल में प्रतिदिन महिलाओं के द्वारा ढोलक पर भक्ति गीत गाए जाते हैं। ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक रूप से प्रतिदिन सुबह शाम माता की पूजा अर्चना व आरती की जाती है। देर रात बुजुर्गो व युवाओं के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। ग्रामीणों का कहना है नवरात्रि पर्व पर धार्मिक आयोजनों से ईश्वर के प्रति आस्था व समाज में भाईचारे की भावना जागृत होती है। इस मोके पर संजू दिवाकर, हरिओम चौहान, मनोज पाल, आदेश कुमार, संदीप चौहान, रामविलास पाल, प्रमोद पाल, विकास सांवरिया, रितिक चौहान, सुभाष कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।