बैंक ऑफ इण्डिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मशरूम खेती का प्रशिक्षण का आयोजन

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में बैंक ऑफ इंडिया के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान झिंझाई मोड, करहल रोड,आसरा आवास कॉलोनी के पास मैनपुरी में दस दिन से चल रहा मशरूम खेती का प्रशिक्षण 9, अक्टूबर को पूरा हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में 31 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। समापन समारोह में मुख्य्तिथि के रूप में शशिकांत सदाभारतिया, आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, आगरा उपस्थित रहें। इस अवसर पर शशिकांत ने सभी का परिचय लिया और बताया कि स्वयं सहायता समूह 6 लाख रुपये तक का बैंक ऋण ले सकता है व समूह की महिलाये बैंक से लोन लेकर अपने कार्य को बढ़ा सकती हैं, उन्होंने विभिन्न बीमा योजनाओ के बारे में भी बताया । उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हुरनमंद बनाया जाये।अंत में, सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाऐं दी और उनका उत्साह वर्धन किया । इस समारोह में आरसेटी निदेशक सतेन्द्र यादव ने शशिकांत का स्वाागत किया तथा संस्थान द्वारा आगामी दिनों में शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम सेलफोन मरम्मत, महिलाओं के लिए सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन आदि कोर्सों की जानकारी दी। आरसेटी में सभी प्रकार का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाता है। जिसमें ग्रामीण बेरोजगार व्यक्ति ट्रेनिंग लेकर अपना कोई स्वंरोजगार शुरू कर सकता हैं और आरसेटी बैंक से ऋण दिलाने मे भी सहायता करता हैं। बैंक ऑफ इण्डिया आरसेटी संस्थान से ट्रेनिंग लेकर हजारों बेरोजगार व्यक्तियों ने अपना व्यवसाय कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक सतेंद्र यादव व फैकल्टी अवनेश कुमार यादव, ऑफिस असिस्टेंट सोमेश प्रताप सिंह एवं गिरन्द सिंह व काफी संख्या में प्रशिक्षणरत व महिला समूह सखी उपस्‍थित रहे