बाराबंकी संदेश महल
एक निजी विद्यालय की केमिस्ट्री लैब में तेज धमाका हो गया। बच्चों के प्रैक्टिकल करने के दौरान 32 छात्र मौजूद थे। धमाके के बाद चार छात्र बच्चे बेहोश हो गए। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने बेहोश हुए सभी छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक,सतरिख थाना क्षेत्र में शरीफाबाद गांव के शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के छात्र शुक्रवार सुबह प्रैक्टिकल कक्षा में पहुंचे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे केमिस्ट्री लैब से धमाके की आवाज आई। हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लैब में कई तरह के कैमिकल भी रखे हुए थे। इनमें आग लगने से एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे के बाद सभी छात्र में दहशत आ गए थे।
हादसे के बाद पहुंचे अभिभावकों के साथ प्रिंसिपल शिवकुमार विद्यालय के स्टाफ के साथ बेसुध हुए चार छात्र आशीष वर्मा, हर्षित सिंह, प्रतीक यादव और सत्यम अवस्थी को तत्काल स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। यहां दो छात्रों की हालत नाजुक होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।अस्पताल में भर्ती छात्र हर्षित सिंह ने बताया कि क्लास टीचर जैमिनी वर्मा प्रैक्टिकल के लिए साइंस लैब ले गए थे। जहां परखनली में कैमिकल का मिश्रण करने के बाद गुलाबी रंग का धुआं निकला और कुछ देर बाद तेज धमाका हो गया। धुंए की चपेट में आए छात्र बेहोश हो गए। दूसरे छात्र आशीष वर्मा ने बताया कि लैब में एक्सपेरिमेंट कर रहा था और कैमिकल में एसिड की मात्रा बढ़ गई थी, जिससे हादसा हो गया।स्कूल प्रिंसिपल शिवकुमार ने बताया कि बच्चों के प्रैक्टिकल के दौरान हाइड्रोक्लोरिड केमिकल की अधिकता से परखनली ब्लास्ट कर गई। इसकी गैस के प्रभाव में कुछ बच्चे आ गए। उन्होंने बताया कि छात्र को सांस लेने में दिक्कत ही थी, जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी की हालत सामान्य है।