यातायात नियमों को लेकर वाहन चालकों को किया गया जागरूक

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में यातायात महा के तहत रविवार को सीओ भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा ने कस्बा भोगांव पुलिस चौकी पर विभिन्न प्रकार के वाहन चालकों को इकट्ठा करके यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में किया जागरूक। सीओ सत्य प्रकाश शर्मा ने आम जनमानस तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट सीट बेल्ट यातायात नियमों का पालन करने वाहनों को तेजी से न चलाए तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने हेतु प्रेरित किया। दुर्घटनाओं में घायलों के बचाव में सहभागिता निभाए। लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए। वाहन चालकों को संबोधित करते हुए कहा। कि खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए। आदर्श नागरिकों की भूमिका निर्वहन करें। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से न केवल वाहन चालक स्वयं को बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। कोई भी वाहन चालक शराब अथवा किसी अन्य तरह का नशा करके वाहन ना चलाएं। बाहन चालक स्पीड का विशेष ध्यान रखें। व वाहन धीमी गति से चलाएं। सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए जब भी वाहन लेकर निकले यातायात के नियमों की अनदेखी न करें। जो लोग अनदेखी करते हैं वो न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी हादसे का कारण बन जाते है। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के किसी भी हाल में बाइक न चलाए क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें सर में चोट लगने की वजह से होती है। चार पहिया वाहन सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन न चलाए वाहन चलाते समय वाहन की दूरी बनाए रखें। सावधानी से सड़क पार करे।