मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर सी गुप्ता ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का किया निरीक्षण

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर सी गुप्ता ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा , सहारा, अलीपुर पट्टी का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी और डॉक्टर्स समय से अस्पतालों में आए और आए हुए सभी मरीजों को आवश्यकता अनुसार उपचारित करें मरीज के साथ मधुर व्यवहार करें। मौसम परिवर्तन हो रहा है इस समय सर्दी जुखाम बुखार के मरीज हो सकते हैं पर्याप्त दवाइया स्टोर में उपलब्ध हैं मरीज को पर्याप्त मात्रा में दवाई दें ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न हो टीवी का अभियान चल रहा है 15 दिन से अधिक खांसी वाले मरीजों की काउंसलिंग करें और उन्हें टीवी जांच के लिए प्रेरित करें और अस्पतालों में भेजें। टीकाकरण की भी व्यवस्था सभी अस्पतालों में प्रत्येक रविवार को आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें अस्पतालों में साफ सफाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्टाफ को कड़े निर्देश दिए हर हाल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी रवींद्र सिंह गौर प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में जिले में 3 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 48 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेलों का आयोजन किया गया जिसमें 1886 मरीज को उपचारित किया गया 40 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए 39 गर्भवती माताओ का ANC चेक अप कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया निरिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।