द्वाबा महोत्सव में संदीप और हरेंद्र की कुश्ती रही रोमांचक

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
धनघटा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में आयोजित दोआबा महोत्सव के दूसरे दिन विराट कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री पूर्व सांसद खजनी के विधायक श्री राम चौहान जी रहे उन्होंने कहा कि दोआबा क्षेत्र की असली पहचान कुश्ती ही है जो विलुप्त होती जा रही है जिसको पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है जिसके लिए ऐसे ऐसे छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से होनहार नौजवानों को सहभागिता करनी चाहिए जिससे उनका शारीरिक मानसिक मजबूती प्रदान होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने किया वही कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी उमेश राय व रेफरी का काम ओम प्रकाश राय ने किया कुश्ती प्रतियोगिता में 100 से अधिक जोड़ों ने अपने-अपने दाव पेच और कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें दिल्ली, गाजी पुर, बनारस गोरखपुर अयोध्या के नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया जिसमें मोनू पहलवान बड़गो और संजय सराही के बीच हुई जिसमें मोनू ने आसमान दिखाया दूसरी संजय यादव वे लौरी और नीरज के बीच हुई जिसमें संजय यादव ने आसमान दिखाया इसी तरह से अमन मोहद्दीपुर और ब्रह्मानंद संतकबीर नगर के बीच में हुई जो बराबरी पर रही पवन सिकरी गंज और गोलू गोरख पुर के बीच हुई जो बराबरी पर रही महिला कुश्ती भी हुई जो बराबरी पर रही इस मौके पर नागेंद्रमणि ,पूर्व अध्यक्ष गोरखपुर विश्व विद्यालय सत्यपाल पाल अशोक राय, राकेश पाठक, वीरेंद्र जायसवाल अमर राय ,नरेंद्र पांडेय ,उमेश सिंह, गणेश पांडे , दिलीप राय लक्ष्मी नारायण दुबे बब्बन शर्मा ,संजय पाठक, राजन राय, बिट्टू राय, सूरज राय अरविंद सिंह, चिकन सिंह, राजू प्रसाद राणा,अनिरुद्ध शुक्ला नवनीत पांडे, कोमल निषाद,दिगपाल पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।