कथा सुनने से मिलता है मुक्ति का मार्ग कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवां बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव सिमरई में गमा देवी मंदिर पर शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व गांव में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कथा पांडाल से शुरू होकर गांव में भ्रमण करती हुई काली नदी हंन्नूखेड़ा घाट पर पहुंची और कलशों में जल भरकर पुनः कथा पांडाल में वापस लौटी। कलश पूजन के उपरांत कथा वाचक आचार्य ब्रजबिहारी महाराज ब्रंन्दाबन धाम ने श्रीमद्भागवत पुराण कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके श्रवण से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में एक बार कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए जिससे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर विवेक राठौर, यज्ञपति वीरेन्द्र सिंह राठौर व मुन्नी देवी, परीक्षत नीरज चौहान व नीलम चौहान, चंद्रप्रकाश मिश्रा सत्यपाल सिंह राजकुमार सिंह राजीव चौहान अभय प्रताप सिंह, विमल चौहान, गोविन्द प्रशान्त तोमर विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद थे।