हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में विधानसभा करहल क्षेत्र के उप निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु कार्मिक मंडी समिति से प्रस्थान करेंगे, मतदान के पश्चात मंडी में ही बने स्ट्रांग रूम में ई.वी.एम., वी.वी.पैट, अन्य सामग्री जमा होगी, दिं. 23 नवंबर को मंडी प्ररिसर में ही मतगणना होगी इसलिए मंडी परिसर में पार्टी रवानगी से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, लोक निर्माण, परिवहन, नगर निकाय, मंडी परिषद के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर पार्टी रवानगी से लेकर मतगणना तक की समस्त व्यवस्थाएं भली प्रकार से करें, मतदान कार्मिक, गणना कार्मिक के साथ गणना अभिकर्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, गणना पंडाल में मजबूत वैरीकेडिंग कर अभिकर्ताओं के बैठने वाले स्थान पर मजबूत जाली लगाई जाए, प्रत्येक टेबल के पास जाली के पीछे गणना अभिकर्ताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहे, गणना पंडाल में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएं, मंडी परिसर में स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाकर वहां पर्याप्त मात्रा में दावाओं की उपलब्धता के साथ चिकित्सक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मय एंबुलेंस के मौजूद रहे।
उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में पार्टी रवानगी, मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का स्थलीय भ्रमण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी परिसर में जहां भी विद्युत के तार ढीले हों, उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए, दिं. 20 नवंबर को मतदान के पश्चात मंडी में ई.वी.एम. जमा करने का कार्य देर रात्रि तक चलेगा इसलिए मंडी में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, मंडी में ही दिं. 23 नवंबर को गणना का कार्य होगा, गणना के कार्य हेतु मंडी में निरंतर वैरीकेडिंग आदि का कार्य होगा इसलिए विद्युत आपूर्ति का सुचारु रहना जरूरी है। उन्होने कहा कि पार्टी रवानगी से लेकर मतगणना का कार्य संपन्न होने तक विद्युत विभाग का कोई न कोई अवर अभियंता, सहायक अभियंता पूरी टीम के साथ मौजूद रहें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देशित करते हुए कहा कि वैरीकेडिंग की मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाये।
उन्होने प्रभारी अधिकारी यातायात से जानकारी करने पर पाया कि मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु 98 वाहनों की आवश्यकता होगी, वाहनों का अधिग्रहण किया जा चुका है, अधिकांश वाहन मंडी पहुंच चुके हैं, विद्यालयों की छुट्टी के उपरांत आज सायं तक सभी वाहन मंडी पहुच जायेंगे। वाहनों के नम्बरिंग, पार्टी संख्या अंकन का कार्य रात्रि तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुये कहा कि सफाई कर्मियों की 01 टीम मतगणना समाप्ति तक मंडी परिसर में मौजूद रहे, परिसर की साफ-सफाई के साथ नियमित रूप से फॉगिंग करायी जाये, पार्टी रवानगी स्थल पर पीने के पानी हेतु टैंकर, मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध रहें। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, उप निदेशक मंडी पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, सचिव मंडी मनोज कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश, प्रभाकर गंगवार आदि उपस्थित रहे।