अवर अभियंता के नेतृत्व में लगा विद्युत विभाग का मेघा कैंप

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र के एक गांव में विद्युत विभाग द्वारा मेघा कैंप का आयोजन किया गया। जहां पर मैनपुरी अधीक्षण अभियंता रवी कुमार अग्रवाल के कुशल निर्देशन में अवर अभियंता द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जहां पर उपभोक्ताओं के गलत बिल को मौके पर सही कराया गया। साथ ही उपभोक्ताओं ने अपने बिल को खुशी से जमा किया और अवर अभियंता समेत सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
बताते चलें कि जनपद मैनपुरी के घिरोर उपखण्ड के अन्तर्गत आने वाले उसनीदा विद्युत उपकेंद्र से पोषित गांव नीलकंठ पुर में विद्युत विभाग ने मेघा कैंप का आयोजन किया। जिसमें विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रवी कुमार अग्रवाल के कुशल निर्देशन में किया गया। वहीं इस मेघा कैंप का लाभ दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने लिया। जिसमें अवर अभियंता प्रमेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में जिन उपभोक्ताओं के बिल गलत थे। उन उपभोक्ताओं के बिलों को मौके पर ही सही कराकर उनसे बिल जमा करवाया गया। वहीं उपभोक्ताओं के चहेरे खिल गए। साथ ही उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता प्रमेन्द्र कुमार समेत विद्युत विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। वहीं इस मौके पर अवर अभियंता प्रमेन्द्र कुमार, टीजी 2 सौरभ कुमार, संविदाकर्मी अवनीश, राकेश, अमित त्रिपाठी, सीएससी संचालक राशिद अली समेत तमाम विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।