सीतापुर (संदेश महल)। विकास खण्ड हरगांव के अंतर्गत नौनेर गांव में आधुनिक पंचायत भवन की बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान योजना के तहत जेई कंसल्टिंग के परामर्श पर ग्राम प्रधान पूनम देवी द्वारा 32 लाख 8 आठ 6सौ रूपये की लागत से पंचायत भवन बनकर तैयार हुआ है। आपको बताते चले कि ब्लॉक की 82 ग्राम पंचायतों में से नौनेर में बना पंचायत भवन टॉप पर है। जिससे क्षेत्रीय लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। जिससे पंचायत भवन में ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेंगे। एक तो इस भवन में आइटी कक्ष होगा, जिसमें ग्रामीणों को खतौनी से लेकर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र मिल जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन पंजीयन से लेकर कई अन्य तरह के काम भी होंगे। पंचायत भवनों में नियमित रूप से प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी बैठेंगे। सचिव और लेखपाल से मिलने के लिए तहसील और ब्लाक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके अलावा पंचायत की बैठकें भी यहां होंगी। स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रमों का भी पंचायत घर में आयोजन हो सकेगा।
32लाख 8हजार 6सौ रूपये की लागत से पंचायत भवन तैयार
नौनेर का पंचायत घर लोकार्पण के लिए सज धज कर तैयार हो गया है।गांव के इस मिनी सदन का शासन द्वारा 2023-24 में प्रस्तावित योजना के तहत यह भवन राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत तैयार किया गया है। यह बहुउद्देशीय पंचायत भवन के रूप में है।इस मिनी सचिवालय में सात कमरों के साथ ही एक बड़ा हाल है और महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय भी बनवाया गया है। पंचायत घर के चारों ओर चहारदीवारी बनाई गई है। इसकी कुल लागत 32 लाख 8 हजार 6 सौ रुपये है।
शिवम वर्मा जे ई कंसल्टिंग।पूरी लगन के साथ यह पंचायत भवन बनवाया गया है। गांव के लोग काफी प्रसन्न हैं। पंचायत भवन का उद्देश्य भी पूरा किया जाएगा।