रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
प्रशासनिक अधिकारी किस तरह अपने अधिकारों को फायदा उठा रहे है।और फरियादियों से मिलने के समय में अपने आॅफिस में न बैठकर घर पर ही आराम कर रहे हैं। इसकी बानगी एक बार फिर मंगलवार को उस समय देखने को मिली। जब सुबह 10 बजे डीएम अचानक ही राजीव भवन जा पहुंचे। यहां स्थित सभी कार्यालयों का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 55 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित थे अथवा देरी से कार्यालय पहुंचे। अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रोकने एवं देरी से आने वाले से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिलाधिकारी को बीते काफी समय से सूचना मिल रही थी कि राजीव भवन स्थित सरकारी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं। वह या तो आॅफिस आ ही नहीं रहे हैं अथवा समय से कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। ऐसे में जहां सरकारी कार्य समय से पूरे नहीं हो पा रहे हैं। वहीं फरियादियों को भी मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए ही डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने मंगलवार को राजीव भवन स्थित कार्यालय पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण अधिकारी सहित उनका लगभग पूरा ही कार्यालय अनुपस्थित मिला। कुल 55 अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसे थे जो कि या तो अनुपस्थित थे अथवा निर्धारित समय से देर से कार्यालय पहुंचे। डीएम ने सख्त रवैया अवनाते हुए अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों का उक्त दिनांक का वेतन अग्रिम आदशों तक रोकने के निर्देश दिए। जिनके हस्ताक्षर भिन्न,अस्पष्ट है अथवा विलम्ब से उपस्थित हुये। उनसे अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि उपरोक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्पष्टीकरण दो दिवस के अन्दर प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित व देरी से आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय
1-मुकेश कुमार अ.स.अधि. दिनांक 17.11.2020 से निरंतर अवकाश की स्थिति स्पष्ट करें।
02- राजीव कुमार वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित
03- प्रदीप कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित
04- राहुल कुमार कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
जिला विकास कार्यालय
01. आरती सिंह कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
02. शुभम सिंह कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
03. राजवीर सिंह सफाई कर्मी अनुपस्थित
04. राजू सफाई कर्मी अनुपस्थित
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग
01. वीके सिंह अधि. अभि. विलम्ब से उपस्थित। स्पष्टीकरण मांगा है।
02. धनपाल वरिष्ठ मुख्य सहायक हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है। स्पष्टीरकण मांगा है।
03. अनिल कुमार उपाध्याय वरिष्ठ सहायक अवकाश की स्थिति स्पष्ट नही है।
04. रोहित पाठक कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
05. विकास कुमार कलीनर अनुपस्थित
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग
01. मुकेश कुमार आशुलिपिक अनुपस्थित
02. कैलाश पत्रवाहक अनुपस्थित
जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय
01. ज्ञान सिंह अर्दली अनुपस्थित
02. विजेन्द्र सिंह जीप चालक अनुपस्थित
जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय
01. करूणेश त्रिपाठी जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुपस्थित
02. मुजीवुर्रहमान वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित
03. मनोज कुमार वाष्र्णेय वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित
04. विमल प्रकाश लेखाकार अनुपस्थित
05. घनश्याम शर्मा कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
06. नवीन महरोत्रा कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
07. योगेश कुमार कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
08. अरूण कुमार पत्रवाहक अनुपस्थित
लघु सिंचाई कार्यालय
01. हरिओम सिंह सहायक अभियन्ता, ल.सिं. अनुपस्थित
02. कृपाशंकर वरिष्ठ सहायक हस्ताक्षर स्पष्ट नही है। स्पष्टीकरण मांगा है।
03. लक्ष्मीकांत वरिष्ठ सहाकय हस्ताक्षर स्पष्ट नही है। स्पष्टीकरण मांगा है।
04. घनश्याम सिंह पतरौल हस्ताक्षर स्पष्ट नही है। स्पष्टीकरण मांगा है।
05. गोर्वधन सिंह अवर अभियन्ता हस्ताक्षर स्पष्ट नही है। स्पष्टीकरण मांगा है।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता कार्यालय
01. रवीन्द्र सिंह सहायक आयुक्त, सहकारिता विलम्ब से उपस्थित। स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।
02. महावीर प्रसाद एफ.एस अनुपस्थित
03. सतीश चन्द एफएस अनुपस्थित
04. भानूपाल सिंह एडी एसटीओ अनुपस्थित
05. श्रीमती संगम वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित
06. राजकुमार कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
07. संजय कुमार कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
08. हरेन्द्र प्रताप सिंह पत्रवाहक अनुपस्थित
सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय
01. महेश चैहान सहायक निदेशक, मत्स्य विलम्ब से उपस्थित। स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।
02. अखिलेश कुमार शर्मा मत्स्य निरीक्षक अनुपस्थित
03. त्रिलोकी सिंह कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
04. देवांशु कुमार कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
05. होशियार सिंह मछुआ अनुपस्थित
06. राकेश बाबू चैकीदार अनुपस्थित
जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय
01. अभिनव कुमार मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी विलम्ब से उपस्थित। स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
02. महेन्द्र चन्द्र अग्रवाल प्रधान सहायक अनुपस्थित
03. रशीद अहमद सिद्दीकी प्रधान सहायक अनुपस्थित
04. विजय कुमार कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित
जिला समाज कल्याण (विकास)
01. प्रीति सक्सैना लिपिक अनुपस्थित
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय
01. वसीम अहमद वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित
02. हेमन्त कुमार अ.स. अधि. हस्ताक्षर भिन्न। स्पष्टीकरण मांगा है।
03. राजवीर सिंह वाहन चालक अनुपस्थित
04. जाकिर हुसैन वाहन चालक अनुपस्थित
जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण कार्यालय
01. ललिता प्रसाद लेखाकर अनुपस्थित
जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय
01. वेदप्रकाश कनिष्ठ सहायक प्रार्थना पत्र परन्तु स्वीकृत नहीं।