चोरी की बाइक समेत एक शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

वाहन चेकिंग अभियान में रात मोहम्मदी पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर छह अन्य बाइकें बरामद की।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी विजय ढुल ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने हरिनगर गुरुद्वारा तिराहा पर एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह बाइक सहित भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम छोटे सिंह उर्फ सतेंद्र सिंह उर्फ मुनीष कुमार निवासी सकेथू थाना हैदराबाद बताया। तलाशी में उसके पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। बाइक के कागजात न दिखा पाने पर उसे थाने लाकर पूछताछ की, तो वह शातिर बाइक चोर निकला। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की छह अन्य बाइक भी बरामद की हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ सीतापुर और लखीमपुर जिले में सात मामले दर्ज हैं। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया।