रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के में औंछा में पैट्रोल पम्प से पैट्रोल डलाकर लौट रहे युवक गौरव पुत्र सूबेदार सिंह निवासी गढ़िया थाना सकीट,एटा अपनी मोटरसाइकिल पर खाद की बोरी लेकर आ रहा था। तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें गौरव गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सिक द्वारा युवक कैलाज किया जा रहा है।