रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन पूर्व हुई मौत के मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या एवं हत्या का षडय़ंत्र रचने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रैगवा निवासी मनकोरा देवी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उनका पुत्र अशोक 30 वर्ष हरियाणा में काम करता था वह तीन जनवरी 2018 को घर वापस आया। इस दौरान गांव के ही त्रिभुवन ने उसके पुत्र से रुपये उधार मांगे और चार जनवरी को त्रिभुवन उसके घर आया था। आरोप है कि त्रिभुवन चार जनवरी को उसके पुत्र को बुलाकर अपने घर ले गया लेकिन लौटा नहीं। जिसके बाद उसकी मां त्रिभुवन के घर गई, जहां गांव गोड़वा निवासी रामू और श्याम पता अज्ञात मौजूद थे। आरोप है कि मां ने जब पूछने की कोशिश की तो त्रिभुवन ने कहा कि तुम जाओ कुछ देर बाद अशोक घर पहुंच जाएगा। काफी देर बाद जब अशोक नहीं आया तो उसकी बहू बुलाने गई, जिस पर त्रिभुवन ने घर के बाहर से ही यह कहते हुए उसे भगा दिया कि अशोक चला गया है। परिवार वालों ने पुत्र के मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद मिला जिसके बाद पांच जनवरी को गांव गोडवा स्थित लाही के खेत में अशोक का शव बरामद हुआ। शव पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने साजिश के तहत पुत्र की गला दबाकर व मारपीट कर हत्या कर शव फेंक दिया। कोतवाली सदर इंस्पेक्टर चंद्रभाल यादव ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर त्रिभुवन,गोड़वा निवासी रामू और श्यामू पता अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।