मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट पंकज शाक्य के साथ
कस्वा कुरावली के जीटी रोड स्थिति बरखंडी से बाइक में कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दूर गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई।बताते चलें यह हादसा कस्बा कुरावली में स्थिति बरखंडी से हुआ है।जहां पर बाइक सवार युवक ब्रजेश पुत्र दिवारीलाल निवासी नकटपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद निवासी नोएडा से चलकर अपनी साली के साथ गुड़ावा थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज स्थिति अपनी ससुराल जा रहा था। युवक जैसे ही कस्बा कुरावली के बरखंडी के पास पहुंच तभी कंटेनर जिसका नंबर यूपी 85 एटी 9256 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक ने मौके पर ही मौत हो गई।साथ बैठी बाइक पर उसकी साली को भी चोटें अाई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली पर भर्ती कराया गया। वहीं मृतक युवक का थाना पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन मौके पर नहीं पहुंचे थे।