रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
नगर पंचायत ने ठेकेदार को नाला निर्माण के लिये दिया गया था टेंडर
घटिया सामग्री लगवाये जाने की जांच कराने की मांग डीएम से की
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र कुरावली योगी सरकार में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर चल रहा है। नगर पंचायत द्वारा बनवाये जा रहे नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। एक तरफ़ नाला का निर्माण चल रहा है तो दूसरी तरफ निर्माधीन नाला लीकेज हो गया है। इसमें ठेकेदार व नगर पंचायत पर सबालिया निशान लग रहे है। लोगों ने नाला निर्माण में लगाई जा रही घटिया क़िस्म की सामग्री की जांच करवाये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।कस्वा के घिरोर रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने नाला निर्माण का कार्य बड़े जोरों पर चल रहा है। एक तरफ नाला का निर्माण कार्य चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नाला लीकेज हो गया। पूरा ही नाला लीकेज होकर उसमें भरे पानी का बहाव नाले के बाहर चल रहा है। लोगों ने आरोप लगाते हुये बताया कि नगर पंचायत द्वारा बनवाये जा रहे नाला निर्माण कार्य में बिल्कुल घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग ठेकेदार के द्वारा करवाया जा रहा है। लीकेज नाला से निकलने बाले पानी से लोग परेशानियों का सामना कर रहे है। दुकानदारों ने खुद अपनी अपनी दुकानों के सामने मिट्टी डालकर रास्ता बनायी है। आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा ठेकेदारों से मोटी रकम लेकर कमीशन के तौर पर निर्माण कराया जा रहा है इसलिए घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। कस्वा में जगह बे जगह चल रहे निर्माण कार्यों में भी घटिया सामग्री का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।