अबैध कारोबार नहीं होने देंगे – इंस्पेक्टर देवेन्द्र नाथ मिश्र

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार/शुशील शर्मा
मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने अबैध कारोबार करने बालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। थाना प्रभारी के निर्देशन में लगातार चलाये जा रहे अबैध धंधो के खिलाफ अभियान में अबैध कारोबार करने बाले लगातार धर- धबोचे जा रहे हैं। पुलिस ने इस मुहिम को एक मुद्दा मान लिया है। कि अबैध कारोबार बिल्कुल नही होने दूंगा।
कुरावली थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा के नेतृत्व में अबैध धंधो के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान में कच्ची शराब, जुंआ सट्टा, आदि धंधो पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में इंस्पेक्टर देवेंद्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में थाने के उपनिरीक्षक अजय सिंह मलिक ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर जीटी रोड स्थित गेलानाथ पुल से एक युवक को अबैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक ने अपना नाम मनोज पुत्र रघुवीर निवासी गिहार कालोनी थाना भोगांव बताया है। पुलिस ने जिसके कब्जे से अबैध तरीक़े से बनाई गयी 10 लीटर कच्ची शराब को उसके कब्जे से जब्त करके समन्धित धाराओं में मुक़द्दमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि अबैध धंधे करने बालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। किसी भी सूरत पर कस्वा व क्षेत्र में अबैध कार्य नही चलने दूंगा।