सलमा शौहर को ठोकर मारकर आशिक के साथ फरार

रिपोर्ट
शुशील शर्मा /जेपी रावत
मैनपुरी संदेश महल समाचार

सलमा अपनी बेपनाह मुहब्बत का इजहार करते हुए शौहर से कहा जहां हूं,खुश हूं,अब फोन नहीं करना।यह सुनकर शौहर कशमकश में पड़ गया,बीबी का यह जुमला शौहर के कानों से इस कदर गुजरे कि उनके लिए जिंदगी चारों ओर फैली रेत जैसी तपती हुई बन गई।
यह किसी फिल्म का डायलॉग, या फिर टीवी शीरियल का बोल बच्चन नहीं है। यह रियल लाइफ का एक ऐसा मंजर है जहां शरियत और निकाह कुबूल के सारे फैसलों को ठुकरा कर सलमा अपने शौहर को ठोकर मारकर आशिक के साथ रिश्तों की रफ्तार से कदम मिलाकर चल पड़ी।
इतना ही नहीं असलम की शरीक-ए-हयात ने यह भी कहा कि मैं तुम्हें नहीं पहचानती,अब दुबारा फोन नहीं करना। और फोन काट दिया।
बताते चलें कि मामला उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के थाना घिरोर अंतर्गत। नई बस्ती मोहल्ला फर्रास थाना ने घिरोर पुलिस को शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी बेगम अपने आशिक के साथ फरार हो गयी है। जिसने 80000 अस्सी हजार की नकदी,कपड़े व जेवर लेकर 22/11/2020 को फरार हो गई थी। तलाश करने के बाद कहीं पता नहीं चल सका। जब बात की तब पति को गालियां देने लगी और पति को अपने पास कभी फोन न करने के लिये कहा और धमकी देने लगी सलमा ने कहा मैं जहां हूं खुश हूं अब तेरा मुझसे कोई वास्ता नहीं है तथा यह भी कहने लगी की मैं तुझे नहीं पहचानती भी नहीं हूं।असलम ने पुलिस अधीक्षक व महिला थाना मैनपुरी को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।