रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
चोरों से पुलिस महकमा ही सुरक्षित नहीं है फिर आमजन का क्या होगा ! ऐसा ही एक मामला उस वक्त संज्ञान में आया जब जैत पुलिस चौकी की सरकारी चेतक वाईक यूपी 85 एजी 0593 अपाचे वृंदावन से चोरी हो गई। पुलिस की सरकारी बाइक चोरी होने से महकमे में हड़कंप मच गया। चेतक बाइक चोरी की घटना मन्दिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि दो कांस्टेबल जैत चौकी से वृंदावन थाने डाक लेकर चेतक बाइक से गए थे।उसी दौरान चेतक सवार कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह और राजेंद्र थाने से लौटते समय बिहारी जी मन्दिर के दर्शन करने चेतक बाइक लेकर चले गए। उन्होंने अपनी बाइक को बिहारी मंदिर से कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया और दोनों कांस्टेबल मन्दिर पर दर्शन करने चले गए। जब दर्शन करके वापस लौटे तो उनकी चेतक बाइक गायब थी। जिसे देखकर दोनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। काफी देर तलाश करने के बाद जब बाइक का कोई सुराग नहीं मिला तो दोनों कांस्टेबलों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी। चेतक चोरी की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिर क्या था सभी थाने चौकियों में चेतक बाइक के चोरी होने की सूचना वायरलैस पर गूँजने लगी।
बाइक की तलाश में पुलिस ने जनपद भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। वही मौके पर पहुचें सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी और वृंदावन कोतवाली प्रभारी ने बिहारी मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस बाइक को चोरी करने वाले चोर की तलाश में जुटी हुई थी।