विरासत अभियान को लेकर लेखपाल द्वारा नौरंगाबाद में कार्य की हुई शुरूआत

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

विकास खंड बेवर ग्राम पंचायत अमैहरा निवासी ग्राम नौरंगाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 12 दिसंबर से पूरे उत्तर प्रदेश में विरासत अभियान चलाया गया था जिसमें प्रयासरत लोगों के लिए बड़ी सहूलियत, नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़ जिसमें राजस्व विभाग खुद दर्ज करेंगे विरासत राजस्व विभाग की तय कि जवाब देही।इसी के तहत तहसील भोगांव लेखपाल हरवेश, ने नौरंगाबाद मैं जाकर लोगों से जानकारी ली और कुछ विरासत बाकी थी और कुछ विरासत का कार्य पूर्व में हो चुका था कुछ ग्रामीणों के अन्य कार्य भी निवटाए जानकारी के अनुसार कार्य की शुरुआत और इसी मौके पर जयवीर सिंह,अबधेश सिंह, शीशराम सिंह,कश्मीर सिंह, कलेक्टर सिंह, बलवीर सिंह,नवाब सिंह गांव के लोग उपस्थित रहे।

10:30