रिपोर्ट
बलराम
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
थाना नीमगांव के कस्बा सिकंद्राबाद में एक दुकान के सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने के मामले में व्यापारियों ने सड़क जाम करने के बाद प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर लिया है, लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नही हुई है।
सिकंद्राबाद के दुकानदार दानिश की ट्रैक्टर ट्रॉली मंगलवार की सुबह लखीमपुर स्थित एक दुकान से चोरी हो गई, जिसकी भनक लगते ही व्यापारी आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल नीमगांव गजेंद्र सिंह व चौकी इंचार्ज हनुमंत लाल तिवारी ने जल्द कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया।