syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

2021 में मथुरा को नंबर वन बनाने के लिए छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में मथुरा को नम्बर वन बनाने के लिए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश वा संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर इंडस्ट्रियल साइड ए महोली रोड़, मथुरा स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जनजागरूकता रैली निकाली।
विद्यार्थियों ने स्वच्छता स्लोगन्स की तख्तियाँ हाथों में लेकर व स्वच्छता के लिये नारे लगा कर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
विद्यार्थियों को स्वच्छता रखने व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, मथुरा नगर निगम वार्ड नंबर 66 पार्षद, प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमें अपने महानगर को स्वच्छता के लिए नंबर वन बनाना है तो हमें अपने आसपास के एरिया को स्वच्छ बनाना है इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा l जब भी हमारा मथुरा नंबर वन बनेगा और महानगर स्वच्छ रहेगा l
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन आर पी सिंघल ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भारत को स्वच्छ बनाने के सपने में हर नागरिक को बढ़-चढ़कर अपना योगदान देना चाहिए जिसमें हमारे विद्यालय के समस्त अध्यापक व छात्र अग्रणी रहेंगे।
मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश सिंघल ने विद्यार्थियों को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने हेतु उत्साहित किया व स्वस्थ्य समाज के लिए स्वच्छता के महत्व को समझाया।
रैली के दौरान महोली रोड़ स्थित सी0डी0एस0 नगर की महिलाओं श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती शशि खुराना, रेखा सक्सैना, रेखा गौतम, कुसुम शर्मा, रीतेश वाष्र्णेय, यामिनी गौतम आदि ने पुष्प वर्षा के साथ विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस रैली में संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्या श्वेता शर्मा, अध्यापक नरेन्द्र सिंह, अजब सिंह, सफाई इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा, सफाई नायक मधुकर यादव, प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव जितेन्द्र सूर्यवंशी, प्रोजेक्ट असिस्टैन्ट रोहित बागवान, वार्ड-66 की स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, विनोद दीक्षित, सत्यदेव शर्मा सफाई मित्र, सी0डी0एस0 नगर के नागरिकों ने प्रतिभाग किया।