विवाहिता ने ससुरालियों पर जमीन न देने का लगाया आरोप

मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट पंकज शाक्य के साथ

विवाहिता माइका पक्ष के पिता व भाई के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंचकर अपनी आप बीती कह सुनाई।पीड़िता ने दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसके ससुर पति की मौत के बाद पति के हिस्से की जमीन नहीं देने से इंकार कर रहे हैं।
बताते चलें कि पूरा मामला थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर का है। जहां विवाहिता सुवीना वेगम पत्नी स्वर्गीय मो॰ समीम ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2011 मेन चाँदपुर निवासी मो. समीम पुत्र नवीशर के साथ मुस्लिम रीतिरिबाज से सम्पन्न हुयी थी। वहीं पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। कि अचानक मार्च 2019 में उसके पति की मौत हो गयी। पीड़िता के पति की मौत के बाद उसके गुजर वसर करने का कोई सहारा नहीं रहा। पीड़िता के एक पुत्र व एक पुत्री है। वहीं जब पीड़िता ने अपनी गुजर वसर करने के लिए अपने ससुर से अपने पति के हिस्से की जमीन मांगी तो उसका ससुर आगबबूला हो गया। पीड़िता के ससुर ने कहा जमीन तो बहुत दूर की बात तुझे घर में भी नहीं रहने देंगे। पीड़िता परेशान होकर अपने मायका नगला मंगली थाना भोगाव जिला मैनपुरी चली गयी। वहाँ से अपने पिता व भाई के साथ थाना कुरावली में थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।