मैनपुरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट प्रवीन कुमार के साथ
नाश्ते के रुपये मांगने को लेकर हुए झगड़े के बाद गढ़िया चौराहा के पास युवक पर दो लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। बीचबचाव करने पर छोटे भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। मेडिकल कॉलेज सैफई ले जाते समय युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर दो आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला तपा की नगरिया निवासी 20 वर्षीय देवेंद्र कुमार शाक्य घर के पास ही छोले भठूरे की ठेल लगाता था। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह लंच पैकेट देने के लिए गांव गढ़िया जा रहा था।उसके साथ छोटा भाई दीपांशु भी था। परिजनों के अनुसार देवेंद्र जब गढ़िया चौराहा के पास पहुंचा, तभी तपा की नगरिया निवासी सनी यादव पुत्र दुर्बेश यादव और मोहित पुत्र नंद किशोर शाक्य ने उसे रोक लिया। उस पर दादागीरी करने का आरोप लगाते हुए चाकू से हमला कर दिया।भाई पर हमला होता देख जब दीपांशु ने बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों व थाना पुलिस घायल को मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए।रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। पिता अमर सिंह ने सनी व मोहित के विरुद्ध पुत्र की हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने सप्ताह भर पहले देवेंद्र के ठेल पर छोले भठूरे खाए थे। रुपये मांगने पर झगड़ा हो गया था।पिता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।