दुष्कर्म के बाद गला रेतकर युवती की हत्या गांव में फैली सनसनी

लखीमपुर-खीरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट उमेश बंसल के साथ

पुलिस चौकी बेहजम क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से गायब हुई युवती का शव सूखे तालाब में बरामद होने से सनसनी फैल गई। युवती का गला चाकू से रेता हुआ था।
पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू बरामद कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात से ग्रामीण दहल उठे हैं। पुलिस चौकी बेहजम छेत्र की 18 वर्षीय युवती कॉलेज की छात्रा थी।परिवार वालों के मुताबिक छात्रा छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने गई थी, लेकिन वापस नहीं आई जिससे परिवार के लोगों ने तलाश करना शुरू कर दिया।लोग परेशान होने लगे और उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चलने पर पुलिस चौकी में गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने जब लोकेशन ट्रेस की तो गांव के निकट मिली। उसके बाद कई बार लोकेशन बदली, फिर लोकेशन नहीं मिली।तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला।मंगलवार की सुबह युवती का शव बेहजम और ओयल मार्ग पर स्थिति सूखे तालाब में देखा गया। शव देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा शव का गला रेता हुआ था। पास में खून से सना चाकू भी पड़ा था। छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की सूचना पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही दुष्कर्म के बारे में कुछ कहा जा सकता है। घटना के खुलासे के लिए एएसपी के नेतृत्त्व में टीमें लगायी गई हैै।