syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

पुलिस में लाइन गिरी बैरक की छत तीन घायलो सहित सिपाही की मौत

कानपुर संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज एडिटर जेपी रावत के साथ

पुलिस लाइन में बैरक नम्बर एक के पहले माले का बरामदा सोमवार देर रात ढह गया। इससे उस बरामदे के नीचे सो रहे तीन सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। घटना में एक सिपाही की मौत हो गई। सूचना मिलने के साथ ही एडीजी,आईजी,डीआईजी,एसपी पश्चिमी, एसपी पूर्वी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैरक को खाली कराया गया। पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया। पुलिस लाइन आरआई ऑफिस के पीछे हिस्से में बैरक नम्बर 1 है। वहां पर ग्राउंड प्लस वन इमारत का है। वहां पर ग्राउंड फ्लॉर में हॉल के अलावा बरामदा बना हुआ है।वहीं पहले माले पर कमरे के अलावा बरामदा है। देर रात लगभग 11 बजे ग्राउंड फ्लॉर के बरामदे में तीन सिपाही सो रहे थे। वहीं ऊपर पहले माले के बरामदे में पांच लोग सो रहे थे। एकाएक जर्जर बैरक के पहले माले का बरामदा भरभरा कर ढह गया। जिससे नीचे सोने वाले तीन सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। जो सिपाही पहले माले से गिरे वह चुटहिल हुए। घटना में मैनपुरी के लालपुर गांव निवासी अरविंद सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस लाइन में हड़कम्प मच गया। सिपाही दौड़कर आए और घायल सिपाहियों को तत्काल पुलिस लाइन की वाहनों से हैलट ले जाया गया। वहां पर प्राथमिकी उपचार के बाद वहां से रीजेंसी ले जाया गया।