मंदिर से मोबाइल फोन चुराने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

विश्व प्रसिद्ध श्री बिहारी जी मंदिर में श्रद्धालुओं की जेब काटने तथा मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके कब्जे से एक दर्जन फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार वृंदावन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस चेकिंग कर रही थी नगर के अमरनाथ धाम के पास से गुजर रहे पांच युवकों को संदिग्ध लगने पर रोका गया तो वह घबरा गए। पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली ले आई पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वह भीड़ भाड़ वाले दिन खासकर शनिवार रविवार को वृंदावन आकर बिहारी जी मंदिर में श्रद्धा के सागर में डूबे महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन आदि चुरा लेते हैं। फोन को कम कीमत पर बेचकर नशा मौज मस्ती करते हैं। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के नाम क्रम से राहुल निवासी आगरा सोनू निवासी अलीगढ़ बंटी कुमार उर्फ कुस्वेंदर निवासी दिल्ली प्रवीण कुमार उर्फ चीनी निवासी दिल्ली अनुराग उर्फ अन्नू नि दिल्ली है।