डीएम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल

रिपोर्ट
सुब्रत मिश्रा
उन्नाव संदेश महल समाचार

उन्नाव जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिला चिकित्सालय उन्नाव का देर रात निरीक्षण कर मरीजों के हालचाल लिए साथ ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किेए ।जिलाधिकारी ने सीएमओ से कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं होम आइसोलेशन मरीजों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त सुविधायें उन्हें उपलब्ध करायी जाये। जिलाअस्पताल में भर्ती मरीजों को समय-समय पर दवाओं का वितरण, गुणवत्तायुक्त भोजन एवं प्रतिदिन साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने शीतलहर के दृष्टिगत गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों/महिलाओं को कंबल वितरण किया।
शीतलहर के चलते जन सामान्य को सर्दी से राहत दिलाने के लिए कहां कि असहाय तथा गरीब एवं कमजोर वर्ग के जरूरतमंद व्यक्तियों/ महिलाओं को कंबल वितरित कर ठंड में राहत पहुंचायी जाय। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में ठंड से कोई भी जनहानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड व शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल का वितरण किया जा रहा है। संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, रेन बसेरा आदि स्थानों पर अलाव जलाने एवं रैन बसेरा को संचालित करने के निर्देश दिए।