फिल्म-‘मीरा माथुर’ 12 फरवरी को मुम्बई सर्किट में होगी रिलीज

रिपोर्ट
काली दास पाण्डेय
मुम्बई संदेश महल समाचार

कार्तिक फिल्म्स,मूवी एण्ड मूवीज और ताज ड्रीम्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म ‘मीरा माथुर’ 12 फरवरी को मुम्बई सर्किट में रिलीज की जाएगी। नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर देती इस फिल्म को रोहित कुमार सिंह,मोहम्मद मुनव्वर खान और उस्मान खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। और लेखक-निर्देशक हैं। राहुल के. सिंह,फिल्म में गीत व संगीत विवेक बख्शी का है। कोरियोग्राफर इशाक खान, एडीटर रोहित कुमार सिंह,आर्ट इकबाल भाई तथा सिनेमाटोग्राफर शक्ति सोनी हैं। शेखर प्रेम देवगन सह निर्माता,अब्दुल कासिम और राजेश जोत्शी कार्यकारी निर्माता हैं। यह फिल्म एक दम्पत्ति की सच्ची कहानी पर आधारित है। मीरा माथुर की शादी दर्पण माथुर से हुई है। दर्पण एक कार्पोरेट कम्पनी में बड़ी पोस्ट पे काम करता है और समाज में उसकी बहुत रेस्पेक्ट है। लेकिन एक संतान पैदा करने में असमर्थ है और अपना पूरा फ्रस्टेशन हमेशा मीरा के ऊपर निकालता है।अचानक मीरा की लाइफ में कार्तिक नाम का लड़का आ जाता है। इसी दौरान मीरा की लाइफ में बचपन का प्यार राहुल भी आ जाता है। फिर क्या होता है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है।’मीरा माथुर’ की शीर्षक भूमिका खुशी राजपूत ने निभाई है। साथ में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैंं – एलेन कपूर,अश्विन कपूर व रमण अग्निहोत्री।