शिकायतों के बाद शोहदे पर कार्रवाई न होने से आहत छात्रा ने की खुदकुशी

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

अधिकारों के प्रति जागरूक करने वाली पुलिस एक बेटी को इंसाफ दिलाने में फेल हो गई। शिकायतों के बाद भी शोहदे पर कार्रवाई न करने से आहत छात्रा ने खुदकुशी कर जीवन लीला समाप्त कर लिया।

जांच पड़ताल करती पुलिस

गौरतलब हो कि बीती देर रात शोहदे से अजिज युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह उसका शव फंदे पर लटकता मिला। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पिता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। लापरवाही पर एसओ संत कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज जितेंद्र बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने मामले की जांच एएसपी उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित को सौंपी है। बताते चलें कि मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर इलाके के एक गांव की है। 15 वर्षीय किशोरी शहर के एक विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी। 17 मार्च को वह स्कूल से स्कूटी पर सवार होकर घर जा रही थी। रामेश्वरपुर के पास रास्ते में गांव का ही वारिस आ गया और उसने स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगाकर छात्रा को रोक लिया। आरोप है कि युवक ने छात्रा का बैग छीन लिया। कुछ दूर आगे जाकर वह रास्ते में रुक गया। पीछे से छात्रा पहुंची और बैग मांगा तो युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिवार को आपबीती सुनाई।
पीड़िता की आशा बहू मां ने उसी दिन काजी कमालपुर चौकी पर तहरीर दी। पिता का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची तो जरूर, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद छात्रा के पिता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। लेकिन थाने से भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा के पिता का कहना है कि शुक्रवार को छात्रा फिर से स्कूल से स्कूटी से घर लौट रही थी। रास्ते में फिर युवक ने छेड़खानी की। छात्रा ने परिवार को फिर आपबीती बताई। छात्रा ने रात में अपनी बहन के साथ कमरे में रात 11 बजे तक पढ़ाई की। उसके बाद परिवार के सभी लोग सो गए। देर रात उसने कमरे में ही फांसी लगा ली। सुबह होने पर किशोरी का शव फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया। एएसपी उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित, सीओ सदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर मृतका के पिता ने पुलिस पर संगीन आरोप जड़े हैं।
उनका कहना है कि काजी कमालपुर चौकी पुलिस से लेकर थाने पर तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसओ इमलिया सुल्तानपुर संत कुमार सिंह ने बताया कि छेड़खानी की तहरीर आई थी, लेकिन परिवार के लोग कार्रवाई नहीं चाहते थे। अब आरोपी को पकड़ लिया गया है। केस दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।