बीजेपी कार्यालय पर चर्चाओं को लेकर युवा मोर्चा की बैठक हुई संपन्न

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव बीजेपी कार्यालय पार्क चर्चाओं को लेकर युवा मोर्चा की बैठक हुई संपन्न जिसमें बीजेपी पदाधिकारी और सदस्यों के साथ बैठक हुई जिसमें अन्य चर्चाओं पर बैठक मैं वार्तालाप हुई। बैठक में जिला पालक अजय वर्मा ने महंगाई और देश के जवानों के लिए सीमा पर लड़ रहे हम सबके लिए कई चर्चों को लेकर विस्तार जानकारी दी और कहा अपने अपने पदों का निर्वहन करते हुए पालन करें और निष्ठावान इमानदारी के साथ काम करें और हमारे वूथ को मजबूत बनाएं यही हमारी प्राथमिकता है।

बैठक के दौरान कार्यकर्ता

इसी मौके पर:- (कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश) रामनरेश अग्निहोत्री,(जिला पालक) अजय वर्मा, (जिला विस्तारक) हिमांशु जायसवाल, (युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष) रजनेश शाक्य, प्रशांत दुबे, प्रदीप यादव, (मंडल उपाध्यक्ष) सुखबीर सिंह यादव, पंकज शाक्य,अंकुर वर्मा,प्रदीप बाल्मिक,कौशलेंद्र सिंह तोमर,पुष्पेंद्र शाक्य, नीरज कुमार,अनुराग,पुष्पेंद्र सिंह तोमर,शिव शंकर राजपूत,सर्वेश,अनुज सक्सेना,पवन राजपूत, हेम सिंह चंदेल,राकेश शाक्य,अक्षय प्रताप,आकाश दुबे समस्त युवा मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।